ETV Bharat / state

MLC चुनाव: मतगणना केंद्र में घुसने की कोशिश में नाकाम BJP कार्यकर्ताओं ने की हाथापाई

बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर के मतगणना केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया.

हंगामा करते BJP कार्यकर्ता.
हंगामा करते BJP कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 2:38 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए चुनाव की मतगणना जारी है. गुरुवार से जारी मतगणना के बाद कुछ सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जबकि कुछ पर मतगणना जारी है. इसी बीच बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गयी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की हाथापाई

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश में नाकाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोंकझोंक के बाद बीजेपी एमएलए रवि शर्मा और एमएलए राजीव सिंह पारीछा मतगणना केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए.

SP ने BJP पर लगाया कैप्चरिंग का आरोप

वहीं दूसरी ओर सपा के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया. मतगणना केंद्र के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने कहा कि हमारे एजेंट मतगणना के दौरान जो आपत्तियां जता रहे थे, उनपर प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. हमारे एजेंट ने बताया कि हमारे प्रत्याशी के मतों की गड्डियां दूसरे प्रत्याशियों के हिस्से में मिला दी गई. हम भीतर जाएंगे और फिर से मतगणना की मांग करेंगे.

MLC के लिए हो रही मतगणना

बता दें कि विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू की गई, जो अब तक जारी है. विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था. लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना हो रही है. मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है.

झांसी: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए चुनाव की मतगणना जारी है. गुरुवार से जारी मतगणना के बाद कुछ सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जबकि कुछ पर मतगणना जारी है. इसी बीच बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गयी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की हाथापाई

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश में नाकाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोंकझोंक के बाद बीजेपी एमएलए रवि शर्मा और एमएलए राजीव सिंह पारीछा मतगणना केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए.

SP ने BJP पर लगाया कैप्चरिंग का आरोप

वहीं दूसरी ओर सपा के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया. मतगणना केंद्र के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने कहा कि हमारे एजेंट मतगणना के दौरान जो आपत्तियां जता रहे थे, उनपर प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. हमारे एजेंट ने बताया कि हमारे प्रत्याशी के मतों की गड्डियां दूसरे प्रत्याशियों के हिस्से में मिला दी गई. हम भीतर जाएंगे और फिर से मतगणना की मांग करेंगे.

MLC के लिए हो रही मतगणना

बता दें कि विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू की गई, जो अब तक जारी है. विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था. लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना हो रही है. मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.