झांसी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मेहंदीबाग में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पार्टी संगठन की गतिविधियों और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई. स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो लोग काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं, उनकी मेहनत के दम पर पार्टी राज्य से लेकर केंद्र तक अपना परचम लहरा रही है. इन्ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से आज कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए रणनीति तैयार है. इसके लिए वार्ड संयोजक, ब्लॉक संयोजक, जिले संयोजक सहित क्षेत्र और प्रदेश में हर जगह टीम तैयार है. पंचायत चुनाव के लिए बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं. आगे अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडल और वार्ड की बैठकें होनी हैं.