झांसी: यूपी-एमपी सीमा से निकलने वाले प्रवासी मजदूरों को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. हाल में बबीना विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजीव सिंह पारीछा ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी सरकार ने कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई है. गैर राज्यों से आने वाला मजदूर जैसे ही यूपी सीमा में आता है, उसे अपने घर जैसा माहौल मिलता है.
बीजेपी विधायक ने की प्रवासियों के लिए खाने की व्यवस्था
बीते कई दिनों से लगातार यूपी-एमपी सीमा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखने को मिल रही है. झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में मजदूरों के खाने के लिए भोजन की व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था कराई गई है. बीजेपी विधायक राजीव सिंह का कहना है कि यहां से निकलने वाला कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा न जाए ये हमारे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयास है.
प्रवासी मजदूरों का पलायन एक भीषण समस्या बनती जा रही है. कहीं न कहीं इन लोगों के मन में एक ऐसा भाव घर कर गया है, जिसकी वजह से उनको लगता है कि उन्हें घर जाना चाहिए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी रहा और इनको राज्यों की व्यवस्था से अविश्वास हो जाएगा. तो जाहिर सी बात है कि समस्या बढ़ जाएगी. जितनी ईमानदारी से उत्तर प्रदेश की सरकार काम कर रही है उसकी सराहना पूरे देश में हो रही है.
राजीव सिंह पारीछा, बीजेपी विधायक