ETV Bharat / state

झांसी: भाजपा विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ किया कोतवाली का घेराव, पुलिस पर पिटाई का आरोप - झांसी पुलिस

उत्तर प्रदेश के झांसी में कांस्टेबल की गलत सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. इस मामले में आक्रोशित बीजेपी विधायक के साथ स्थानीय लोगों ने सोमवार को शहर कोतवाली का घेराव किया. आक्रोशित लोगों की मांग पर पुलिस अफसरों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

झांसी में भाजपा विधायक ने किया कोतवाली का घेराव
झांसी में भाजपा विधायक ने किया कोतवाली का घेराव
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:45 PM IST

झांसी: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में डडियापुरा में महिलाओं और स्थानीय लोगों की पिटाई के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने सोमवार को शहर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान भाजपा विधायक रवि शर्मा भी मौजूद रहे और मोहल्ले के लोगों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक मकान में विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने थाने में गलत सूचना देकर भारी पुलिस बल को मौके पर बुला लिया और पुलिस ने स्थानीय लोगों की बुरी तरह पिटाई की. भाजपा विधायक और स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस अफसरों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

झांसी में भाजपा विधायक ने किया कोतवाली का घेराव

पढ़ें पूरा मामला

नगर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने एक मकान में अवैध गतिविधियों के संचालित होने की सूचना रविवार को पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति से सिपाही मिला हुआ था, इस कारण पुलिस ने वहां पहुंचकर महिलाओं और पुरुषों को पीटने के साथ ही घरों के दरवाजे को भी तोड़ दिया. विधायक ने कहा कि पुलिस अफसरों ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मामले में झांसी के अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के डडियापुरा में एक सूचना पर पुलिस गई थी. इस सम्बन्ध में आरोप है कि कांस्टेबल की गलत सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस पर जांच की मांग की गई है. इस मामले में सम्पूर्ण जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है, जिसका भी दोष होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

झांसी: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में डडियापुरा में महिलाओं और स्थानीय लोगों की पिटाई के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने सोमवार को शहर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान भाजपा विधायक रवि शर्मा भी मौजूद रहे और मोहल्ले के लोगों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक मकान में विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने थाने में गलत सूचना देकर भारी पुलिस बल को मौके पर बुला लिया और पुलिस ने स्थानीय लोगों की बुरी तरह पिटाई की. भाजपा विधायक और स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस अफसरों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

झांसी में भाजपा विधायक ने किया कोतवाली का घेराव

पढ़ें पूरा मामला

नगर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने एक मकान में अवैध गतिविधियों के संचालित होने की सूचना रविवार को पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति से सिपाही मिला हुआ था, इस कारण पुलिस ने वहां पहुंचकर महिलाओं और पुरुषों को पीटने के साथ ही घरों के दरवाजे को भी तोड़ दिया. विधायक ने कहा कि पुलिस अफसरों ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मामले में झांसी के अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के डडियापुरा में एक सूचना पर पुलिस गई थी. इस सम्बन्ध में आरोप है कि कांस्टेबल की गलत सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इस पर जांच की मांग की गई है. इस मामले में सम्पूर्ण जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है, जिसका भी दोष होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.