ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के राज में कांस्टेबल के कहने पर चलता था डीजीपी-उमा भारती - यूपी चुनाव

यूपी के झांसी में पत्रकारों से बातचीत में उमा भारती ने अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब कानून-व्यवस्था कितनी खराब थी. लोगों की जमीनों, मकानों और दुकानों पर ऐलान करके कब्जे होते थे. जब मैं यहां चुनाव लड़ने आई थी तो एक कांस्टेबल के कहने पर डीजीपी चलता था.

उमा भारती
उमा भारती
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:23 AM IST

झांसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर उमा भारती ( BJP leader Uma Bharti )ने सोमवार को झांसी में अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार( Akhilesh Yadav Govt) में कांस्टेबल के कहने पर डीजीपी चलता था. सोमवार को झांसी में पत्रकारों से बातचीत में उमा भारती ने कहा कि यूपी चुनाव(up election) में हमें बी टीम की जरूरत नहीं है. दोनों तरह हम हैं. कोई बचा ही नहीं है. ओवैसी से जुड़े सवाल पर उमा भारती ने कहा कि मुसलमान नौजवान बहुत समझदार हो गया है. कोई उनके लिए रोटी, रोजगार और एक अच्छी जिंदगी मुख्य मुद्दे हो गए हैं.

उमा भारती(Uma Bharti) ने इस सवाल पर कि अखिलेश यादव ने खुद को भाजपा(bjp) से बड़ा हिन्दू बताया है, का जवाब देते हुए कहा कि हमको यह सुनकर अच्छा लग रहा है. जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब कानून-व्यवस्था कितनी खराब थी. लोगों की जमीनों, मकानों और दुकानों पर ऐलान करके कब्जे होते थे. जब मैं यहां चुनाव लड़ने आई थी तो एक कांस्टेबल के कहने पर डीजीपी चलता था. मुझे यकीन नहीं हुआ इस बात का. हम उत्तर प्रदेश को उस समय से निकाल कर यहां लाये हैं. आज लोग निर्भयता के साथ रह रहे हैं.

उमा भारती ने अखिलेश पर साधा निशाना.


उमा भारती ने कहा कि लोग आराम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. हमने विकास की जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा किया है. बड़ा हिन्दू होना और छोटा हिन्दू होने का कोई मतलब नहीं होता. विधायकों की नाराजगी से जुड़े सवाल के जवाब में उमा भारती ने कहा कि मुझे किसी भी विधायक ने नहीं कहा कि वे नाराज हैं. विधायक खुश हैं और सारे विधायक योगी जी के साथ हैं. अफसरशाही से जुड़े सवाल पर उमा भारती ने कहा कि भारत का जो सिस्टम है, उसमें अफसरशाही को तो साथ लेकर चलना ही चाहिए.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का सफर : गांव की पगडंडी से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद तक

झांसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर उमा भारती ( BJP leader Uma Bharti )ने सोमवार को झांसी में अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार( Akhilesh Yadav Govt) में कांस्टेबल के कहने पर डीजीपी चलता था. सोमवार को झांसी में पत्रकारों से बातचीत में उमा भारती ने कहा कि यूपी चुनाव(up election) में हमें बी टीम की जरूरत नहीं है. दोनों तरह हम हैं. कोई बचा ही नहीं है. ओवैसी से जुड़े सवाल पर उमा भारती ने कहा कि मुसलमान नौजवान बहुत समझदार हो गया है. कोई उनके लिए रोटी, रोजगार और एक अच्छी जिंदगी मुख्य मुद्दे हो गए हैं.

उमा भारती(Uma Bharti) ने इस सवाल पर कि अखिलेश यादव ने खुद को भाजपा(bjp) से बड़ा हिन्दू बताया है, का जवाब देते हुए कहा कि हमको यह सुनकर अच्छा लग रहा है. जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब कानून-व्यवस्था कितनी खराब थी. लोगों की जमीनों, मकानों और दुकानों पर ऐलान करके कब्जे होते थे. जब मैं यहां चुनाव लड़ने आई थी तो एक कांस्टेबल के कहने पर डीजीपी चलता था. मुझे यकीन नहीं हुआ इस बात का. हम उत्तर प्रदेश को उस समय से निकाल कर यहां लाये हैं. आज लोग निर्भयता के साथ रह रहे हैं.

उमा भारती ने अखिलेश पर साधा निशाना.


उमा भारती ने कहा कि लोग आराम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. हमने विकास की जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा किया है. बड़ा हिन्दू होना और छोटा हिन्दू होने का कोई मतलब नहीं होता. विधायकों की नाराजगी से जुड़े सवाल के जवाब में उमा भारती ने कहा कि मुझे किसी भी विधायक ने नहीं कहा कि वे नाराज हैं. विधायक खुश हैं और सारे विधायक योगी जी के साथ हैं. अफसरशाही से जुड़े सवाल पर उमा भारती ने कहा कि भारत का जो सिस्टम है, उसमें अफसरशाही को तो साथ लेकर चलना ही चाहिए.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का सफर : गांव की पगडंडी से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.