ETV Bharat / state

भाई की पैरवी करने जा रही थी युवती, बाइक सवारों ने जबरन पिलाया पेट्रोल - उत्तर प्रदेश खबर

झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में बदमाशों ने एक युवती को पेट्रोल पिला दिया. पहले कुछ बदमाशों ने युवती का पीछा किया फिर जबरन पेट्रोल पिला कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि युवती अपने भाई की पैरवी के लिए मोठ जा रही थी.

बाइक सवारों ने युवती को जबरन पिलाया पेट्रोल
बाइक सवारों ने युवती को जबरन पिलाया पेट्रोल
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:17 PM IST

झांसी: मोंठ थानाक्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में ठाकुर बाबा मंदिर के पास मंगलवार को कुछ लोगों ने एक युवती का पहले तो पीछा किया और बाद में उसे पेट्रोल पिला दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने युवती को मोठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने युवती को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल


पूंछ क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता आनंद कुमारी के मुताबिक वह सुबह मोठ की ओर अपनी स्कूटी से जा रही थी. जैसे ही घर से निकलकर कुछ दूर पहुंची तो एक बाइक पर सवार तीन लोग उसका पीछा करने लगे. कुछ दूर पर दो अन्य वाहनों पर सवार लोगों ने उसे घेर लिया. इस दौरान उसने फोन पर 112 को मदद के लिए सूचना दे दी. लेकिन पुलिस पहुंच पाती उससे पहले ही आरोपियों ने युवती को पेट्रोल पिला दिया, और मौके से भाग निकले. फिलहाल, पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक 112 नंबर पर स्कूटी सवार युवती का पीछा करने और पेट्रोल पिलाने की सूचना मिली थी. पेट्रोल सम्बन्धी टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया है. युवती अपने भाई की पैरवी के लिए मोठ जा रही थी. दो दिन पूर्व एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. इस मामले में युवती के भाई की संलिप्तता बताई जा रही थी. फिलहाल, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

झांसी: मोंठ थानाक्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में ठाकुर बाबा मंदिर के पास मंगलवार को कुछ लोगों ने एक युवती का पहले तो पीछा किया और बाद में उसे पेट्रोल पिला दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने युवती को मोठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने युवती को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल


पूंछ क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता आनंद कुमारी के मुताबिक वह सुबह मोठ की ओर अपनी स्कूटी से जा रही थी. जैसे ही घर से निकलकर कुछ दूर पहुंची तो एक बाइक पर सवार तीन लोग उसका पीछा करने लगे. कुछ दूर पर दो अन्य वाहनों पर सवार लोगों ने उसे घेर लिया. इस दौरान उसने फोन पर 112 को मदद के लिए सूचना दे दी. लेकिन पुलिस पहुंच पाती उससे पहले ही आरोपियों ने युवती को पेट्रोल पिला दिया, और मौके से भाग निकले. फिलहाल, पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक 112 नंबर पर स्कूटी सवार युवती का पीछा करने और पेट्रोल पिलाने की सूचना मिली थी. पेट्रोल सम्बन्धी टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया है. युवती अपने भाई की पैरवी के लिए मोठ जा रही थी. दो दिन पूर्व एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. इस मामले में युवती के भाई की संलिप्तता बताई जा रही थी. फिलहाल, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.