ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटी सिलाई मशीनें - झांसी समाचार

झांसी जिले में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने मंगलवार को झांसी के सर्किट हाउस में टेलरिंग शॉप योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीनें बांटी.

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटी सिलाई मशीनें
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटी सिलाई मशीनें
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:45 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने मंगलवार को झांसी के सर्किट हाउस में टेलरिंग शॉप योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीनें बांटी. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्व-रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना के तहत दलितों के दिन बहुर रहे हैं.

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि झांसी मंडल के 153 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित होंगे. इसमें झांसी जनपद के 64, जालौन जनपद के 75 और ललितपुर जनपद के 14 गांव शामिल हैं. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य प्रदेश के चिन्हित ग्रामों के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति करना एवं व्यक्ति को एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए वातावरण उपलब्ध कराना है.

उन्होंने आगे कहा कि आदर्श ग्राम अन्य गांवों के लिए रोल मॉडल बनेंगे. इस योजना से गांवों में सड़क, बिजली, सोलर लाइट और पेयजल के संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दलित अपने ही गांव में न केवल स्वरोजगार के लिए प्रेरित होगा बल्कि उसके विकास का रास्ता भी खुलेगा. आज यहां 140 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें देने के लिए चयनित किया गया है, जिसमें 35 लाभार्थी आए हुए हैं. इन्हें अधिकार पत्र और मशीनें बांटी गई हैं.

झांसी: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने मंगलवार को झांसी के सर्किट हाउस में टेलरिंग शॉप योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीनें बांटी. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्व-रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना के तहत दलितों के दिन बहुर रहे हैं.

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि झांसी मंडल के 153 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित होंगे. इसमें झांसी जनपद के 64, जालौन जनपद के 75 और ललितपुर जनपद के 14 गांव शामिल हैं. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य प्रदेश के चिन्हित ग्रामों के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति करना एवं व्यक्ति को एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए वातावरण उपलब्ध कराना है.

उन्होंने आगे कहा कि आदर्श ग्राम अन्य गांवों के लिए रोल मॉडल बनेंगे. इस योजना से गांवों में सड़क, बिजली, सोलर लाइट और पेयजल के संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दलित अपने ही गांव में न केवल स्वरोजगार के लिए प्रेरित होगा बल्कि उसके विकास का रास्ता भी खुलेगा. आज यहां 140 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें देने के लिए चयनित किया गया है, जिसमें 35 लाभार्थी आए हुए हैं. इन्हें अधिकार पत्र और मशीनें बांटी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.