झांसी: बाजार में फैली मंदी को दूर करने के मकसद से बैंकों ने त्योहारी सीजन में नई पहल की है. इस पहल के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक मेला लगाकर लोगों को विभिन्न तरह की ऋण योजनाओं की जानकारी देंगे. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश पर झांसी में पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर एक मेले का आयोजन तीन और चार अक्टूबर को करने जा रहा है.
ऋण योजनाओं की जानकारी देगा बैंक मेला
- झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सभागार में यह मेला आयोजित किया जाएगा.
- झांसी जनपद के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के 180 से अधिक शाखाओं के प्रबंधक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
- मेले में उपभोक्ताओं को रिटेल, कृषि, वाहन, गृह, एमएसएमई, शिक्षा और व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण की जानकारी दी जाएगी.
- ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की भी जानकारी प्रदान की जाएगी.
इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद बैंकों का ग्राहकों तक पहुंचना है. इस मेले में ग्राहक जमा योजनाओं और कर्ज के संबंध में जानकारी ले सकता है. बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारियां ग्राहक ले सकता है. हमारे जिले के सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के 180 से ज्यादा प्रबंधक मौजूद रहेंगे.
-रणधीर सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक, पीएनबी