झांसी: प्रेमनगर थानाक्षेत्र के पुलिया नम्बर 9 मोहल्ले में अवैध बूचड़खाने में चोरी से बिजली जल रही थी. बिजली का कटिया कनेक्शन हटाने गई विभाग की टीम पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की लिखित रूप से शिकायत दी.
बूचड़खाने में था अवैध कनेक्शन
पुलिस को दिए लिखित शिकायती पत्र में बताया गया है कि बिजली विभाग के अवर अभियंता दिग्विजय सिंह और उप खण्ड अधिकारी कन्हैया लाल के साथ बिजली विभाग की प्रवर्तन टीम चेकिंग पर थी. इस दौरान एक बूचड़खाने में अवैध रूप से जुड़े बिजली कनेक्शन को हटाने के लिए जैसे बिजली विभाग के कर्मचारी आगे बढ़ा तो उस्मान खान ने फोन कर कई लोगों को बुला लिया. अल्लू, रहूब, बब्लू, हारुक, अजीम, मल्लू, सोंटू, शानू सहित 50 अज्ञात लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद टीम के लोग किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे.
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत
बिजली विभाग के उप खण्ड अधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि टीम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिजली चेकिंग के लिए निकली थी. इस दौरान एक तीन मंजिला बिल्डिंग में सीधे केबिल जाती दिखी. वह कटिया उतारने लगे. जिस व्यक्ति का कनेक्शन हटा रहे थे, उसने मस्जिद के नाम पर फोन कर लोगों को बुला लिया. सबने उनको घेर लिया और धक्कामुक्की करने लगे. किसी तरह टीम वहां से निकली. प्रेम नगर थाने में घटना की तहरीर दी गई है.