झांसीः अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद के काफिले को यूपी में प्रवेश करने को लेकर झांसी पुलिस सतर्क है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक एमपी के बाद यूपी बॉर्डर पर पड़ने वाले थाने को सुरक्षा की दृष्टि से आदेशित किया गया है. एमपी की सीमा के बाद सबसे पहला बॉर्डर का थाना रक्सा पड़ता है. इसके अलावा दूसरा थाना सीपरी बाजार को भी कहा गया है. फिलहाल अभी झांसी पुलिस को किसी भी प्रकार की यहां से काफिला निकलने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. एहतियातन सुरक्षा के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाया जा रहा है. अहमदाबाद से होते हुए राजस्थान के कोटा के बाद मध्य प्रदेश के शिवपुरी से पुलिस का काफिला गुजरेगा और इसके बाद उत्तर प्रदेश की सीमा में झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में प्रवेश करेगा. झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के बाद अतीक अहमद को बांदा के रास्ते से प्रयागराज ले जाया जाएगा.
हालांकि अभी इस रूट की किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारी के अनुसार अतीक अहमद को इसी रास्ते से प्रयागराज ले जाया जाएगा. इस रास्ते में पड़ने वाले झांसी के सभी संबंधित थानों को एहतियातन तौर पर पुलिस की तरफ से सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं. हालांकि रास्ता लंबा होने की वजह से अतीक अहमद का उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने का समय लगभग सोमवार सुबह 6:00 से 8:00 के बीच माना जा रहा है.
पढ़ेंः Atiq Ahmed: गाड़ी 'पलटने' की आशंका से दहशत में अतीक, बोला- हो सकती है हत्या