झांसी: जिले के बबीना सीट से विधायक राजीव सिंह पारीछा और उनके कुछ साथियों पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि सीओ स्तर के अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. घटना पच्चीस दिन पुरानी बताई जा रही है. दूसरी ओर इस मसले पर विधायक का कहना है कि शिकायत करने वाले लोग आदतन अपराधी हैं.
विधायक पर फायरिंग करने का आरोप
चिरगांव थानाक्षेत्र के निवी गांव की रहने वाली गणेशी पाल ने एसएसपी को संबोधित शिकायती पत्र में कहा है कि वो अपने गांव के राजाराम, रवि और भूपेंद्र के साथ खेत पर कतराई का काम करने जा रही थी. पत्र के मुताबिक इसी दौरान दो कारों में सवार होकर विधायक राजीव सिंह पारीछा, विजय, मुकुल, योगेंद्र, विनय, जितेंद्र, विवेक व चार-पांच अज्ञात लोग आये और धमकी देते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. मामले को लेकर थाने में तुरंत शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दूसरी ओर शिकायती पत्र मिलने के बाद एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने कहा कि चिरगांव थानाक्षेत्र से संबंधित एक प्रकरण की शिकायत गणेशी पाल ने एसएसपी को संबोधित करते हुए दिया है. मामले का संज्ञान लिया जा रहा है. थाने से रिपोर्ट मंगाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-वायरल वीडियोः सपा नेत्री से बोले एडीएम, चार जूते तुम्हें भी मारूंगा
मामले में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि आरोप लगाने वाले पक्ष के लोग आदतन अपराधी हैं. इनके पक्ष का एक व्यक्ति वर्तमान में जिलाबदर हैं और वह दो दिन पहले झांसी में सपा के एक नेता के घर पर मौजूद था. हमने इस जिलाबदर व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की तो इनके पक्ष के लोग हमारे खिलाफ झूठी शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंच गए.