झांसी: अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को जिले में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इलाइट चौराहे से अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.
आसमान छू रही कीमतें
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि नोटबंदी और कोरोना महामारी से बुन्देलखण्ड ही नहीं, बल्कि समूचा देश टूट गया है. इससे किसानों और मजदूरों में पलायन व आत्महत्या का दौर शुरू हो गया है. जनमानस संभल भी नहीं पाया था कि केन्द्र की मौजूदा सरकार ने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों को लगातार बढ़ाने का काम करना शुरू कर दिया. घरेलू आवश्यक वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.
कम हो एक्साइज ड्यूटी
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने भारत पेट्रोलियम और एयरपोर्ट बेच दिया है. तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उसके खिलाफ यह प्रदर्शन हुआ है. हमारी मांग है कि सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को कम किया जाए, जिससे किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके.
गौरव जैन ने कहा हमने सीएम को भेजे ज्ञापन में इन सब मुद्दों का समाधान निकालने की बात कही है. उन्होंने कृषि कानूनों पर बोलते हुए कहा कि सरकार जब तक अपने निर्णय वापस नहीं लेती, तब तक हम यह आंदोलन जारी रखेंगे. इसलिए हमने आज अर्धनग्न प्रदर्शन किया है.