झांसी उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत झांसी मंडल की ट्रेन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को अपग्रेड किया जा चुका है. अब मंडल की दो अन्य ट्रेनों को अपग्रेड किये जाने की तैयारी है, परियोजना के तहत ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, साथ ही ट्रेन के रूप-रंग में बदलाव भी किया जा रहा है.
- झांसी मंडल की ग्वालियर-भिंड-रतलाम इंटरसिटी और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के रैक उत्कृष्ट किए जाने की तैयारी है .
- इन दो ट्रेनों को उत्कृष्ट किये जाने से पूर्व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के दोनों अप-डाउन रैक अपग्रेड किए जा चुके हैं .
- मंडल की अन्य ट्रेनों में भी आने वाले दिनों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी .
झांसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के नियमानुसार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को उत्कृष्ट कोच में तब्दील कर दिया गया है. अब आगे ग्वालियर-भिंड-रतलाम इंटरसिटी और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस को उत्कृष्ट रैक में बदला जाएगा , परियोजना मेें इनर और आउटर इंटीरियर बदला जाता है, टॉयलेट भी पहले से अपग्रेड किया जाता है. टॉयलेट में स्प्रे का इस्तेमाल होता है, जिससे बदबू की समस्या नहीं रहती.
मनोज कुमार सिंह (जनसंपर्क अधिकारी)