झांसीः फिल्म अभिनेता इस समय असहायों के लिए एक मसीहा बन कर उभरे हैं. उन्होंने जिले के एक दस महीने के बच्चे के दिल की सफल सर्जरी करवाई. जिसके बाद बच्चे की तस्वीरें शेयर कर ट्वीट किया गया. बच्चे के झांसी पहुंचने के बाद अभिनेता ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया.
मसीहा बने सोनू सूद
दरअसल झांसी के नन्दनपुरा के रहने वाले नसीम के दस महीने के बच्चे अहमद के दिल की बीमारी का इलाज परिवार के लोग नहीं करा पा रहे थे. आर्थिक रूप से बेहद कमजोर नसीम ने बच्चे के इलाज के लिए झाँसी की कई सामाजिक संस्थाओं से मदद की अपील की थी. जिसके बाद उम्मीद रोशनी की संस्था की सदस्य सुष्मिता गुप्ता ने बच्चे की तस्वीर और डॉक्टर के सलाह से जुड़े कागज 20 मार्च को ट्वीटर पर शेयर कर सोनू सूद से मदद मांगी थी. एक अप्रैल को सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि इस बच्चे के इलाज की व्यवस्था हो गई है. बच्चा और उसके परिवार के लोग तीन अप्रैल को मुम्बई के लिए रवाना हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी
लगभग डेढ़ महीने मुम्बई में रहने के बाद बच्चे की सफल सर्जरी हो गई. सोलह मई को बच्चे को लेकर उसके परिवार के लोग वापस झाँसी आ गए. सुष्मिता ने सोमवार को बच्चे की कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते फिल्म अभिनेता सोनू सूद का आभार जताया. अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को इस पोस्ट को रिट्वीट किया और लिखा - ' 'आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर'.