ETV Bharat / state

झांसी: महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीती रात एक महिला की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
महिला की गला दबाकर की गई हत्या.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:13 AM IST

झांसी: जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बीती रात महिला जब घर में अकेली थी, उस समय घटना को अंजाम दिया गया. वहीं बेटे की तहरीर के पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

महिला की गला दबाकर की गई हत्या.

जानकारी के मुताबिक, मृतका भारती के पति रामदीन की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी थी. वह गांव में अपने बेटे और बेटी के साथ रहती थी. कुछ समय पहले ही बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा झांसी में मजदूरी करता है. इन दिनों घर में महिला अकेली रह रही थी. उसके घर पर गांव के नारायण नाम के व्यक्ति का आना जाना था. बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ कहासुनी को लेकर उसी व्यक्ति ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.

घर के अंदर मिला शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा तो महिला का शव पड़ा था. घटनास्थल पर ही शॉल, शर्ट और डाकघर की फटी पासबुक पड़ी थी. महिला के गले पर निशान भी थे. इससे साफ नजर आ रहा था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही शहर से मृतका का बेटा मनीष भी गांव पहुंच गया. उसने अपनी मां की हत्या का आरोप नारायण पर लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

थाना टहरौली क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सूचना मिली है. मौके पर अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

राहुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

झांसी: जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बीती रात महिला जब घर में अकेली थी, उस समय घटना को अंजाम दिया गया. वहीं बेटे की तहरीर के पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

महिला की गला दबाकर की गई हत्या.

जानकारी के मुताबिक, मृतका भारती के पति रामदीन की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी थी. वह गांव में अपने बेटे और बेटी के साथ रहती थी. कुछ समय पहले ही बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा झांसी में मजदूरी करता है. इन दिनों घर में महिला अकेली रह रही थी. उसके घर पर गांव के नारायण नाम के व्यक्ति का आना जाना था. बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ कहासुनी को लेकर उसी व्यक्ति ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.

घर के अंदर मिला शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा तो महिला का शव पड़ा था. घटनास्थल पर ही शॉल, शर्ट और डाकघर की फटी पासबुक पड़ी थी. महिला के गले पर निशान भी थे. इससे साफ नजर आ रहा था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही शहर से मृतका का बेटा मनीष भी गांव पहुंच गया. उसने अपनी मां की हत्या का आरोप नारायण पर लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

थाना टहरौली क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सूचना मिली है. मौके पर अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

राहुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.