झांसी: भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दो जिलों के आकार के बराबर दिल्ली है और आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को झांसी पहुंची भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सर्किट हाउस में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नाटक कर रही है और चुनाव में उनके तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने के वादे से भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.
रीता बहुगुणा का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह को भाजपा में शामिल किए जाने और फिर निष्काषित किये जाने से जुड़े सवाल पर रीता बहुगुणा ने कहा कि उसने पार्टी से सच्चाई छिपाई थी, मैंने वो पार्टी को बताई. उसे एक सप्ताह में पार्टी से निकाल दिया गया. यूपी में माफियाओं की बारह सौ करोड़ की संपत्ति जब्त कर, गरीबों और जरूरतमंदों को बांटना सराहनीय है. यूपी में सपा सरकार के दौरान बेरोजगारी दर 17.5 प्रतिशत थी और अब यह दर 4.5 प्रतिशत है. महिलाओं के लिए 1550 थानों में हेल्प डेस्क बना दिये गए हैं.