ETV Bharat / state

झांसी: युवक ने कोतवाली में की खुदकुशी की कोशिश, कांच से रेता गला - झांसी में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

यूपी के झांसी में एक युवक ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक ने बाथरूम में लगे कांच से अपना गला रेतने का प्रयास किया. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:35 PM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. खुदकुशी करने वाले युवक को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. युवक ने कोतवाली परिसर में बने शौचालय में खिड़की में लगे कांच को तोड़कर उससे अपना गला रेतने की कोशिश की थी. एक मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस उसे कोतवाली लाई थी.

परिजनों ने काटा हंगामा
बताया जा रहा है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधीगंज के रहने वाले जगदीश प्रसाद कुशवाहा को पुलिस एक मामले में पूछताछ करने के लिए कोतवाली लेकर आई थी. जगदीश की रिश्तेदारी में कुछ विवाद चल रहा था. इसलिए पुलिस ने उसको मामले में पूछताछ करने के लिए कोतवाली लाई थी. जगदीश ने शौचालय में जाकर जान देने की कोशिश की, जिसके बाद हड़कंप मच गया और परिवार के लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा काटा. फिलहाल अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ मऊरानीपुर अभिषेक राहुल ने बताया कि जगदीश कुशवाहा के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी, जो बाद में मेडिकल के आधार पर एफआईआर में तब्दील हो गई थी. पूछताछ के लिए इन्हें बुलाया गया था. यहां जगदीश ने टॉयलेट के कांच से गला रेतकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद जगदीश को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की देखरेख में जगदीश का इलाज चल रहा है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

झांसी: जिले के मऊरानीपुर कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. खुदकुशी करने वाले युवक को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. युवक ने कोतवाली परिसर में बने शौचालय में खिड़की में लगे कांच को तोड़कर उससे अपना गला रेतने की कोशिश की थी. एक मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस उसे कोतवाली लाई थी.

परिजनों ने काटा हंगामा
बताया जा रहा है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधीगंज के रहने वाले जगदीश प्रसाद कुशवाहा को पुलिस एक मामले में पूछताछ करने के लिए कोतवाली लेकर आई थी. जगदीश की रिश्तेदारी में कुछ विवाद चल रहा था. इसलिए पुलिस ने उसको मामले में पूछताछ करने के लिए कोतवाली लाई थी. जगदीश ने शौचालय में जाकर जान देने की कोशिश की, जिसके बाद हड़कंप मच गया और परिवार के लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा काटा. फिलहाल अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ मऊरानीपुर अभिषेक राहुल ने बताया कि जगदीश कुशवाहा के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी, जो बाद में मेडिकल के आधार पर एफआईआर में तब्दील हो गई थी. पूछताछ के लिए इन्हें बुलाया गया था. यहां जगदीश ने टॉयलेट के कांच से गला रेतकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद जगदीश को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की देखरेख में जगदीश का इलाज चल रहा है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.