झांसी: जिले के बबीना थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना के बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची थी.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि
पीड़िता ने लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि 24 नवंबर को उसके पति एक शादी समारोह में गए हुए थे. उसी समय मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला आरोपी घर आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. उसने शोर मचाया तो बच्चे जग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला.
इसे भी पढ़ें- झांसी: ओवरटेक की कोशिश में डिवाइडर से टकराई बस, 7 घायल
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि स्थानीय थाने को सूचना देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद मैं शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पर आई हूं .
आवेदिका का प्रार्थना पत्र मिला है. बबीना थाने को कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-श्री प्रकाश द्विवेदी, एसपी सिटी, झांसी