झांसी: जनपद झांसी में सोमवार को एक साथ 79 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक 1965 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वर्तमान में 900 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं. वहीं जनपद में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.
झांसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 2169 लोगों का कोरोना सैम्पल परीक्षण हुआ, जिसमें से 79 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी के साथ एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जनपद में कोरोना संक्रमण के 1005 मरीज अब तक स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 57 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है.
वर्तमान में जनपद में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर सीएफआर 3 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 51.1 प्रतिशत है. वर्तमान में कुल एक्टिव पॉजिटिव मामलों में से 793 मामले एसिम्पटमैटिक हैं, जबकि 107 मामले सिम्पटमेटिक हैं.
सोमवार को जिन 2169 लोगों के सैम्पल परीक्षण किए गए, उनमें से आरटी-पीसीआर से 341, ट्रूनेट से 23 और एंटीजेन किट से 1805 लोगों के सैम्पल लिए गए थे. जिनमें 79 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जनपद में इस समय सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले पुराने शहर से सामने आ रहे हैं. इसके अलावा बरुआसागर, मोठ और मऊरानीपुर क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.