झांसी: रेलवे सुरक्षा बल ने सिग्नल विभाग के स्टोर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी रेलवे का सामान चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया करते थे. आरपीएफ ने इन पांच आरोपियों को चोरी का सामान ले जाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चुराए गए केबल व अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह राजावत और उनकी टीम ने चोरी करने और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम झांसी के प्रेम नगर के आसिफ खान, फतेहपुर के गुलाब चौहान, मथुरा के सुरेंद्र वाल्मीकि, मध्य प्रदेश के दमोह के बंटी और झांसी के समथर के रहने वाले इस्माइल खान है.
ये भी पढ़ें- मेरठ: प्रियंका के काफिले को देखकर किसान ने लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे
सीपरी के निकट रेलवे का सिग्नल का स्टोर है. इसमें से कुछ सामान चोरी हुआ था. सूचना पर टीम ने पड़ताल की और आरोपी को चोरी का सामान लेकर जाते समय स्टोर के निकट से पकड़ लिया. इनकी निशानदेही पर कबाड़ की दुकान पर छापा मारा गया. वहां से भी रेलवे का सामान बरामद हुआ है.
-उमाकांत तिवारी, आरपीएफ कमांडेंट