झांसी: बरुआसागर थानाक्षेत्र में नवोदय विद्यालय के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए. घटना की जानकारी पर पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
सवारियों से भरी यह बस झांसी से मऊरानीपुर जा रही थी. घटना के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मौके से फरार हो गए. बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी.