झांसी: जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में कोविड संक्रमण की चपेट में आए 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 457 नए मामले सामने आए. कुल 3,665 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 457 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जनपद में पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे की व्यवस्था लड़खड़ा गई है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 5,037 है. जबकि रिकवरी रेट घटकर 69.40 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 1.1 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें : झांसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 838 नए मामले, 3 संक्रमितों की मौत
दूसरी ओर, झांसी के कई व्यापारिक संगठनों ने दुकानदारों से स्वेच्छा से दिन के समय लॉकडाउन का आवाहन करते हुए दुकानें बंद रखने का आवाहन किया. इन अपील का असर दिखाई दिया और कई प्रमुख बाजारों में बहुत सारे दुकानदारों ने अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें. व्यापारिक संगठनों का कहना है कि वे स्वैच्छिक लॉक डाउन को प्रेरित करने के लिए व्यापारियों से अनुरोध कर रहे हैं