झांसीः कोविड का इलाज करा रहे गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जिले के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर 40 ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर लगाए गए हैं. इसके अलावा रेलवे अस्पताल में 4 और जिला अस्पताल में 2 वेंटिलेटर शुरू कर दिये गए हैं. जनपद के चार स्वास्थ्य केन्द्रों पर हाई फ़्लो नजल ऑक्सीजन यानी एचएफएनओ लगाए गए हैं.
पढ़ें- जिला अस्पताल में बनेगा पोस्ट कोविड वार्ड, इन मरीजों को मिलेगी सुविधा
आने वाले दिनों में अस्पतालों में कंसंट्रेटर की संख्या में इजाफा किया जाएगा, जिससे ऑक्सीजन की कमी को पूरी तरह से दूर किया जा सके. वर्तमान में मेडिकल कॉलेज वार्ड नम्बर दस, रानीपुर स्वास्थ्य केंद्र, गरौठा स्वास्थ्य केंद्र, समथर स्वास्थ्य केंद्र, कैंट अस्पताल, बीएचईएल अस्पताल, बरुआसागर सीएचसी और बड़ागांव सीएचसी को पांच-पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं.
इसके अलावा सांस से जुड़ी अन्य दिक्कतों के लिए जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज वार्ड नम्बर दस, मेडिकल कॉलेज एल वन अस्पताल, रेलवे अस्पताल और बीएचईएल अस्पताल में दो-दो हाई फ्लो नजल ऑक्सीजन मशीन स्थापित किये गए हैं. इसके साथ ही जनपद के पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्थापित किये जाने की तैयारी है.