ETV Bharat / state

झांसी: आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत, महिला सहित तीन लोग झुलसे

झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत हो गई. इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन लोग झुलस गए.

etv bharat
आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:13 PM IST

झांसी: जिले में मोठ तहसील क्षेत्र के बरनाया और सेना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में चर रहीं 27 बकरियों की मौत हो गई. वहीं दो महिला समेत तीन लोग झुलस गये. इनको उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से बरनाया गांव के तीन किसानों की 27 बकरियां मर गईं.

दरअसल, झांसी में अचानक झमाझम बारिश के साथ बादल गरजने लगे और देखते ही देखते बारिश के साथ आकाशीय बिजली मवेशियों और चरवाहों पर आफत बनकर टूटी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग अलग दो स्थानों पर 27 बकरियों की मौत हो गई. वहीं, बकरियों के मरने की सूचना पर मोठ एसडीएम, तहसीलदार और पशु चिकित्सकों की टीम घटना स्थलों का मुआयना करने पहुंचे.

इसे भी पढ़े-आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत

पशु चिकित्सकों ने बची बकरियों का इलाज शुरु कर दिया है. मरी बकरियां पोस्टमार्टम के लिए भेजी दी गयीं. एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ बकरियों की मौत हुई है. वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसानों को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाने का भी भरोसा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: जिले में मोठ तहसील क्षेत्र के बरनाया और सेना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में चर रहीं 27 बकरियों की मौत हो गई. वहीं दो महिला समेत तीन लोग झुलस गये. इनको उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से बरनाया गांव के तीन किसानों की 27 बकरियां मर गईं.

दरअसल, झांसी में अचानक झमाझम बारिश के साथ बादल गरजने लगे और देखते ही देखते बारिश के साथ आकाशीय बिजली मवेशियों और चरवाहों पर आफत बनकर टूटी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग अलग दो स्थानों पर 27 बकरियों की मौत हो गई. वहीं, बकरियों के मरने की सूचना पर मोठ एसडीएम, तहसीलदार और पशु चिकित्सकों की टीम घटना स्थलों का मुआयना करने पहुंचे.

इसे भी पढ़े-आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत

पशु चिकित्सकों ने बची बकरियों का इलाज शुरु कर दिया है. मरी बकरियां पोस्टमार्टम के लिए भेजी दी गयीं. एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ बकरियों की मौत हुई है. वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसानों को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाने का भी भरोसा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.