जौनपुर: बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. पढ़े लिखे युवक इन दिनों रोजगार नहीं मिलने के कारण सेवायोजना कार्यालय से लेकर कौशल विकास केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी रोजगार के लिए उनके हाथ खाली हैं. शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 45 युवकों को रोजगार दिया गया.
शहरी आजीविका केंद्र युवकों को दुकानों और छोटे कारखानों में नौकरी दिलाने का काम करता है. जौनपुर में दुकानों और छोटे कारखानों में 45 बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया गया है. वहीं प्रदेश के शहरी विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव ने युवकों को नौकरी के ऑफर लेटर भी दिए.
रोजगार मेले में युवाओ को मिला रोजगार
- जौनपुर में आज बेरोजगार युवकों को शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार की सौगात दी गई है.
- शहरी क्षेत्र में काम करने के लिए 45 युवक और युवतियों को रोजगार दिया गया है.
- वर्तमान में बेरोजगार युवकों की संख्या जनपद में कई लाखों हैं.
- शहरी आजीविका केंद्र दुकानदार और छोटे कारखानों में रोजगार के अवसर युवक और युवतियों को उपलब्ध करा रहा है.
- जौनपुर के शहरी आजीविका केंद्र की तरफ से 45 युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
- युवकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया.
- युवक रोजगार पाकर काफी खुश दिखाई दिए.
- युवकों को नौकरी का ऑफर लेटर मंत्री गिरीश यादव ने सौंपा.