ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना मरीज की मौत, प्रशासन ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार - क्वारंटाइन सेंटर में मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच मुम्बई से लौटे एक युवक की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई. वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें अंतिम संस्कार की सूचना भी नहीं दी गई.

etv bharat
कोरोना वायरस से हुई युवक की मौत.
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:47 AM IST

जौनपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में मुम्बई से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना वायरस भी तेजी से फैल रहा है. बीते शनिवार को 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इससे यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. मुम्बई से लौटे एक युवक को तीन दिनों से क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी मौत हो गई. प्रशासन ने युवक का अंतिम संस्कार घर से 40 किलोमीटर दूर एक गांव में कर दिया. वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें अंतिम संस्कार की सूचना भी नहीं दी गई और न ही उन्हें अंतिम दर्शन कराया गया.

बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. युवक को मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में क्वांरटाइन किया गया था. प्रशासन ने परिजनों को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जिस गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाना था, उस गांव में पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प भी हुई.

कोरोना से मरने वाले युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गयी, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं प्रशासन ने बिना बताए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया.

जौनपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में मुम्बई से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना वायरस भी तेजी से फैल रहा है. बीते शनिवार को 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इससे यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. मुम्बई से लौटे एक युवक को तीन दिनों से क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी मौत हो गई. प्रशासन ने युवक का अंतिम संस्कार घर से 40 किलोमीटर दूर एक गांव में कर दिया. वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें अंतिम संस्कार की सूचना भी नहीं दी गई और न ही उन्हें अंतिम दर्शन कराया गया.

बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. युवक को मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में क्वांरटाइन किया गया था. प्रशासन ने परिजनों को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जिस गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाना था, उस गांव में पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प भी हुई.

कोरोना से मरने वाले युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गयी, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं प्रशासन ने बिना बताए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.