जौनपुर: जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण हजारों किसानों की फसल तबाह हुई है. बारिश एवं आकाशीय बिजली के कारण चार लोगों के मौत हो चुकी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर के औचक दौरे पर शनिवार की दोपहर पहुंच रहे हैं.
किसानों को राहत प्रदान कर सकते हैं सीएम
जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ किसानों को राहत प्रदान करने के लिए दौरे पर जाएंगे. कार्यक्रम का निर्धारण सुबह होने पर कम समय में होने के कारण आला अधिकारी साफ-सफाई एवं रंग रोगन में लगे हुए हैं. वहीं आला अधिकारी भी मौजूद हैं, जो तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं.
पीड़ित किसान ने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है, जिससे हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. रबी की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है.
मुख्यमंत्री जौनपुर का दौरे पर आ रहे हैं. किसानों को राहत राशि प्रदान किया जाएगा. तीन साल के विकास कार्यों का लेखा-जोखा तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाया जाएगा.
अनुपम शुक्ला, सीडीओ