जौनपुरः झांसी पुलिस द्वारा पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर बताते हुए यादव संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सपा के जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को गुरूवार को पत्रक सौंपा.
परिवार द्वारा पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर बताए जाने के बाद अब मामला राजनीतिक तूल लेता नजर आ रहा है. यादव युवा यूथ संघ की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार के परिजनों को एक करोड़ रुपया मुआवजा एवं पुष्पेंद्र यादव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.
पढ़ेंः-विनाश के कगार पर पहुंची पूर्वांचल की पहली चीनी मिल
पिछले दिनों में झांसी में एक फर्जी एनकाउंटर पुष्पेन्द्र यादव का किया गया. स्व. पुष्पेन्द्र यादव को न्याय दिलाने हमने महामहिम् को ज्ञापन सौंपा है. मेरी मांग है कि दोषियों के खिलाप कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए.
-ऋषि यादव, प्रदेश अध्यक्ष, यादव युवा यूथ संघ