जौनपुर: जिले में समय-समय पर नसबंदी अभियान चलाया जा रहा है. जिले में अक्टूबर माह तक 1200 महिलाओं और चार पुरुषों की नसबंदी कराई गई. पिछले महीने 14 से 30 नवम्बर तक पुरुष नसबंदी अभियान चलाया गया. पूरे अभियान में डॉक्टरों को सिर्फ एक पुरुष की नसबंदी कराने में सफलता मिली.
नसबंदी में महिलाएं आगे
- सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी अभियान की शुरुआत की गई.
- जिले में नसबंदी अभियान में तेजी लाने के लिए समय-समय पर नसबंदी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
- महिलाओं एवं पुरुषों के नसबन्दी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से नसबंदी कराई जाती है.
- सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी कराने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि भी देती है.
- महिलाओं द्वारा डिलेवरी के बाद नसबन्दी कराने पर ₹2200 जबकि पुरुष को ₹2000 राशि दी जाती है.
- जनपद में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं नसबंदी कराने में कई कदम आगे हैं.
- जिले में 1200 महिलाओं ने नसबंदी कराई गई जबकि पुरुषों में केवल चार लोगों की नसबंदी कराने में विभाग सफल रहा है.
इसे भी पढ़ें - नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
नसबंदी कार्यक्रम पूरे वर्ष चलता है. इसको गति देने के लिए बीच-बीच में अभियान चलाया जाता है. हम लोगों द्वारा 14 से 30 नवंबर तक पुरुष नसबंदी विशेष अभियान चलाया गया था. इसमें मुख्य रूप से पुरुष नसबंदी करने पर जोर देने को कहा गया. नसबंदी अभियान में आशा घर- घर जाती हैं. लोगो को जागरूक करती हैं.
- डॉ. रामजी पांण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी