जौनपुर: जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित सराय त्रिलोकी गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
- मामला बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित सराय त्रिलोकी गांव का है.
- जहांं दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
- मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
- ग्रामीणों का सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पाताल एम्बुलेंस से भेजवाया.
- जहां प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया.
उपचार के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर नामजद लोगों को पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर पहुंचे योगी के मंत्री, कहा- केजरीवाल ने जनता की आंखों में धूल झोंका है
गांव वालों ने बताया कि महिला को उसके ही पाटीदार के लोग घेरकर मारने पीटने लगे और तब तक मारा जब तक वह अधमरी नहीं हो गई.
बदलापुर सराय त्रिलोकी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला घायल हो गई. घायल महिला इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर नामजद लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जौनुपर