जौनपुर: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव के छठे चरण में निर्वाचन आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. जिले में कई आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं. इनमें से एक आदर्श बूथ खास किस्म का था. इस मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले हर मतदाता का गेट पर अलग अंदाज में स्वागत किया जा रहा था. साथ ही मतदान केंद्र पर बच्चों के खेलने के लिए भी व्यवस्था की गई थी.
- जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन विभाग ने बनाए हैं मॉडल बूथ
- शहर में एक मॉडल बूथ ने मतदाताओं को किया आकर्षित
- यहां वोटरों का स्वागत करने के लिए गेट पर खड़े थे जोकर
- मतदाताओं के लिए जलपान की भी की गई व्यवस्था
- मतदान स्थल पर रखी गईं खास मिठाईयां
- बच्चों के लिए किए गए खेलने के इंतजाम
- व्यवस्थाओं से बेहद खुश नजर आए सभी मतदाता
इस बार निर्वाचन विभाग ने शानदार इंतजाम किए हैं. इससे वोटरों को लोकतंत्र में भागीदीरी के लिए प्रेरणा मिलेगी. जलपान, मिठाईयां और बच्चों के खेलने की व्यवस्थाएं देखकर कहा जा सकता है कि हम सचमुच देश के महात्योहार में शामिल होने आए हैं.
- रामवृक्ष सोनकर, मतदाता