ETV Bharat / state

जौनपुर: ग्रामीणों में खाकी वर्दी का खौफ, वृद्ध की मौत - jaunpur news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिसवालों के खौफ से लोग पलायन कर रहे हैं. दरअसल गांव वालों का आरोप है कि पुलिसवाले ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे हैं, ग्रामीणों को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.

खाकी वर्दी के डर से गांव वालों ने किया पलायन.
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:17 AM IST

जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई आत्महत्या के मामले पर पुलिस पर किए गए पथराव में नया मामला सामने आया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस के अत्याचार से गांव वालों को अपने ही गांव से पलायन करना पड़ रहा है.

खाकी वर्दी के डर से गांव वालों ने किया पलायन.

जानें क्या है पूरा मामला

  • दो गांव के कई परिवार अपने बच्चों समेत खाकी वर्दी के डर से पलायन कर गए हैं.
  • ग्रामीणों के दिल में खौफ है कि कहीं पुलिस उन्हें घर से पकड़कर मुजरिम न बना दे.
  • कई महिलाएं आसपास के खेतों में बच्चों के साथ पनाह लेने को मजबूर हैं.
  • दरअसल गांव वालों का आरोप है कि पुलिसवाले ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे हैं.
  • पुलिसवाले ग्रामीणों को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.
  • पुलिसवालों की गुंडागर्दी से परेशान होकर कई लोगों ने गांव से पलायन कर लिया है.
  • एक परिवार के लोग पुलिसवालों को डर से घर के बुजुर्ग को साथ लिए बिना ही पलायन कर गए.
  • बीमार बुजुर्ग को दवा न मिल पाने से उसकी मौत हो गई.

जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई आत्महत्या के मामले पर पुलिस पर किए गए पथराव में नया मामला सामने आया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस के अत्याचार से गांव वालों को अपने ही गांव से पलायन करना पड़ रहा है.

खाकी वर्दी के डर से गांव वालों ने किया पलायन.

जानें क्या है पूरा मामला

  • दो गांव के कई परिवार अपने बच्चों समेत खाकी वर्दी के डर से पलायन कर गए हैं.
  • ग्रामीणों के दिल में खौफ है कि कहीं पुलिस उन्हें घर से पकड़कर मुजरिम न बना दे.
  • कई महिलाएं आसपास के खेतों में बच्चों के साथ पनाह लेने को मजबूर हैं.
  • दरअसल गांव वालों का आरोप है कि पुलिसवाले ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे हैं.
  • पुलिसवाले ग्रामीणों को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.
  • पुलिसवालों की गुंडागर्दी से परेशान होकर कई लोगों ने गांव से पलायन कर लिया है.
  • एक परिवार के लोग पुलिसवालों को डर से घर के बुजुर्ग को साथ लिए बिना ही पलायन कर गए.
  • बीमार बुजुर्ग को दवा न मिल पाने से उसकी मौत हो गई.
Intro:
जौनपुर | खेतासराय थाना क्षेत्र दो दिन पहले हुए आत्महत्या के मामले पर पुलिस पर किये गए पत्थराव में नया मामला सामने आ गया है. जिसमें गांव वालों की माने तो पुलिस के पुलिसिया अत्याचार एवं मारपीट से गाँव वाले घर छोड़ कर भागें फिर रहे है. जिससे बीमार पिता की देखभाल न करने से मौत हो गई.

दो गांव के बाशिंदे परिवार और बच्चे के साथ ख़ाकीवर्दी के डर से पलायन कर गए है।उन्हें आशंका है कि कहि पुलिस घर से पकड़ कर उन्हें मुल्ज़िम न बना दे।दर्जनों महिलाएं आसपास के खेतों में बच्चों के साथ पनाह ले रखी है।पूरा गांव दहसत मे अधिकांश घरों में पुलिस के डर से ताले लटके हुए हैं । बतादे की बिते शुक्रवार को


 Body:वीओ -- खेतासराय के अब्बोपुर गांव में एक युवक का पेड़ पर लटकता शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर करतें हुए गांवों वालो के साथ सड़क जाम करके पुलिस पर पथराव किया था जिसमे तीन पुलिस वाले जख्मी हो गए थे। घटना के बाद शुक्रवार को घटना स्थल और परिजन के यहाँ पहुँच कर डीएम और एसपी ने तहकीकात की। पुलिस गांव में चक्रमण कर रही है।अब्बोपुर, लतीफपुर के बाशिंदे भय से गांव छोड़ कर पलायन हो गए है।अब भी दहशत बनी हुई हैं अब्बोपुर कि दुकाने पूरी तरह से बन्द है। वही एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिसमें लोगो का कहना है कि अब्बोपुर गांव निवासी बुजुर्ग छविराज बीमार था और पुलिस के भय से उसके घर वाले बगैर उठाए बुजुर्ग छविराज को घर पर छोड़कर भाग गए जिससे उसे समय पर दवा नही मिल माया जिससे छविराज मौत हो गई। वहीं आज भाजपा के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव भी गांव में पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और उनलोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस बेगुनाहो को जेल नहीं भेजेंगी ।



Conclusion:पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया की गाँव के एक अब्बोपुर गांव निवासी बुजुर्ग छविराज बीमार पहले से थे जो नागपंचमी से बीमार चल रहे थे. जो खाना पीना छोड़ा दिए थे इनका बीमारी के कारण मौत हुई है. वो किसी पुलिस के के हत्याचार एवं पुलिस के कारण घर वाले घर छोड़ कर नहीं गए थे. ये खबर भ्रामक चलाई जा रही है

बाईट --विपिन कुमार मिश्र ( पुलिस अधीक्षक)

बाईट - रामचेत मृतक छविराज के परिजन

बाईट -- श्याम लाल मृतक छविराज के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.