ETV Bharat / state

जौनपुर में बने घटिया शौचालय, गांव वालों ने बना दिया स्टोर रूम - घटिया क्वालिटी का शौचालय

जौनपुर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनवाए शौचालयों में धांधली के कारण इनकी हालत बेहद खराब है. इस वजह से लोग इनका इस्तेमाल शौच जाने के बजाय स्टोर रूम की तरह कर रहे हैं.

स्टोर रूम में रखा सामान
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 6:05 PM IST

जौनपुर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूपी के जौनपुर में भी बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गए लेकिन इस कदर अनियमितता बरती गई कि ज्यादातर ग्रामीणों ने इनका इस्तेमाल स्टोर रूम की तरह करना शुरू कर दिया. शौचालय के आधे-अधूरे कामों के कारण वे आज भी खेतों में खुले में शौच करने जाते हैं.

गांव के शौचालयों में भरा है सामान

दरअसल, जौनपुर मछली शहर के बीजेपी सांसद के आदर्श गांव आरा में शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है. गांव में घटिया शौचालय के निर्माण के कारण ग्रामीण उसमें सामान रखने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए प्रधान पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया.

poor toilet, clean india campaign, adarsh ​​village rara, bjp, poor quality toilet, jaunpur news, up news
शौचालय में भरा सामान

2014 में देश में बीजेपी की सरकार बनते ही स्वच्छ भारत अभियान की एक बड़ी शुरुआत हुई. देश के हर गांव में बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गए. सरकार का यह लक्ष्य है कि गांवों में खुले में शौच को बंद किया जाए. जौनपुर में भी एक लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया लेकिन शौचालयों के निर्माण में जमकर धांधली की गई. ग्रामीणों के पास शौचालय तो हो गए लेकिन घटिया निर्माण क्वालिटी के चलते इन शौचालयों का प्रयोग नहीं हो सका. मजबूर होकर ग्रामीणों को आज भी खेत में खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. जौनपुर में सांसद आदर्श गांव आरा में ऐसा ही देखने को मिला है, जहां प्रधान ने ग्रामीणों से पैसा लेने के बावजूद भी घटिया क्वालिटी का शौचालय बनाया है, जिसके कारण इन शौचालयों की हालत ज्यादा खराब है.

मामले पर जौनपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पांडे ने बताया कि आरा गांव में शौचालय निर्माण में अनियमितता के कारण ही वहां के प्रधान को निलंबित किया गया था पर यह शौचालय कब सही करवाए जाएंगे, इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

जौनपुर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूपी के जौनपुर में भी बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गए लेकिन इस कदर अनियमितता बरती गई कि ज्यादातर ग्रामीणों ने इनका इस्तेमाल स्टोर रूम की तरह करना शुरू कर दिया. शौचालय के आधे-अधूरे कामों के कारण वे आज भी खेतों में खुले में शौच करने जाते हैं.

गांव के शौचालयों में भरा है सामान

दरअसल, जौनपुर मछली शहर के बीजेपी सांसद के आदर्श गांव आरा में शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है. गांव में घटिया शौचालय के निर्माण के कारण ग्रामीण उसमें सामान रखने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए प्रधान पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया.

poor toilet, clean india campaign, adarsh ​​village rara, bjp, poor quality toilet, jaunpur news, up news
शौचालय में भरा सामान

2014 में देश में बीजेपी की सरकार बनते ही स्वच्छ भारत अभियान की एक बड़ी शुरुआत हुई. देश के हर गांव में बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गए. सरकार का यह लक्ष्य है कि गांवों में खुले में शौच को बंद किया जाए. जौनपुर में भी एक लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया लेकिन शौचालयों के निर्माण में जमकर धांधली की गई. ग्रामीणों के पास शौचालय तो हो गए लेकिन घटिया निर्माण क्वालिटी के चलते इन शौचालयों का प्रयोग नहीं हो सका. मजबूर होकर ग्रामीणों को आज भी खेत में खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. जौनपुर में सांसद आदर्श गांव आरा में ऐसा ही देखने को मिला है, जहां प्रधान ने ग्रामीणों से पैसा लेने के बावजूद भी घटिया क्वालिटी का शौचालय बनाया है, जिसके कारण इन शौचालयों की हालत ज्यादा खराब है.

मामले पर जौनपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पांडे ने बताया कि आरा गांव में शौचालय निर्माण में अनियमितता के कारण ही वहां के प्रधान को निलंबित किया गया था पर यह शौचालय कब सही करवाए जाएंगे, इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

Intro:जौनपुर।। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गए। सरकार का यह लक्ष्य है कि अगर घर में शौचालय होगा तो बीमारी अपने आप दूर हो जाएगी ।जौनपुर में भी बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गए । कई गांव में शौचालय का निर्माण सही नहीं हुआ है । घटिया क्वालिटी के शौचालय बनाए जाने के कारण ज्यादातर ग्रामीण इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। वहाँ आज भी खेत में खुले में शौच करने जाते हैं। वहीं जौनपुर की मछली शहर कि बीजेपी सांसद के सांसद आदर्श गांव में शौचालय की स्थिति बेहद खराब देखने को मिली। गांव में घटिया शौचालय के निर्माण के कारण कई ग्रामीणों ने उसमें समान रखने का काम कर रहे है और इसके लिए प्रधान पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया।


Body:वीओ- 2014 में देश में बी जे पी की सरकार बनते ही स्वच्छ भारत अभियान की एक बड़ी शुरुआत हुई है। देश के हर गांव में बड़ी संख्या में शौचालय बनाया गया । सरकार का यह लक्ष्य है कि गांव में खुले में शौच को बंद किया जाए । जौनपुर में भी एक लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया लेकिन शौचालयों के निर्माण में कई गांव में धांधली भी देखने को मिली। धांधली के कारण ग्रामीणों के पास शौचालय तो हो गए लेकिन घटिया निर्माण क्वालिटी के चलते इन शौचालयों का प्रयोग नहीं हो सका । मजबूर होकर ग्रामीण को आज भी खेत में खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। जौनपुर में सांसद आदर्श गांव आरा में ऐसा ही देखने को मिला है जहां प्रधान ने ग्रामीणों से पैसा लेने के बावजूद भी घटिया क्वालिटी का शौचालय बनाया है जिसके कारण इन शौचालयों की हालत ज्यादा खराब है । आज गांव के ग्रामीण इन घटिया क्वालिटी के शौचालयों में सामान रखते हैं और शौच के लिए खेत में जाते हैं।


Conclusion:आरा गांव की रहने वाली इंदु ने बताया कि उनका शौचालय सही ढंग से बना ही नहीं है जिसके कारण उसका इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए उसमें सामान भर के रखा गया है।

बाइट-इंदु-ग्रामीण


गांव की रहने वाली शिवराज ने बताया प्रधान ने शौचालय निर्माण के समय दो ₹2000 मांगे थे जिस ने पैसा दिया, उसका शौचालय तो पूरा बनाया लेकिन जिस ने पैसा नहीं दिया उसका शौचालय घटिया बना कर छोड़ दिया।

बाइट- शिवराज ग्रामीण

जौनपुर जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पांडे ने बताया की आरा गांव में शौचालय आवास निर्माण में अनिमितता के कारण ही वहां के प्रधान को निलंबित किया गया था।

बाइट- सभाजीत पांडे जिला पंचायत राज अधिकारी


पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.