जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार सुबह नाश्ते के दौरान छात्राएं भड़क गई. नाश्ते में कच्चा हलवा परोसे जाने के कारण आक्रोशित होकर छात्राओं ने हलवा खाने से इनकार कर दिया और हंगामा करने लगीं. इसके बाद विद्यालय के जिम्मेदार लोगों ने किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया.
लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल हंगामा
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रावासों से खराब गुणवत्ता का भोजन परोसे जाने को लेकर अक्सर छात्र-छात्राएं हंगामा करते हैं. ताजा मामला विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल का है. इस हॉस्पिटल में इंजीनियरिंग और अन्य संस्थान में प्रवेश लेने वाली प्रथम वर्ष की छात्राएं रहती हैं. विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसे अधिकतर छात्राएं हॉस्टल में ही मौजूद हैं.
रविवार के बाद सोमवार को भी भड़का छात्राओं का गुस्सा
रविवार को छात्राओं ने हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता को लेकर हंगामा किया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, सोमवार की सुबह छात्राएं फिर से भड़क गईं. इस बार नाराजगी नाश्ते के समय परोसे गए गाजर के कच्चे हलवे को लेकर थी. छात्राओं ने इसे खाने से इनकार कर दिया.
छात्राओं का आरोप, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं
इस बात की भनक जब विश्वविद्यालय में जिम्मेदार लोगों को हुई तो किसी तरह उन लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. हॉस्टल की वार्डन पूजा सक्सेना ने कहा कि, उन्हें इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं है. वहीं, छात्राओं का आरोप है कि अक्सर मेस में खराब क्वावालिटी का खाना का अधपका खाना परोस दिया जाता है. इस बात को लेकर उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन खाने की गुणवत्ता सुधारने के बजाय उन्हें ही चुप करा दिया जाता है.
इस बाबत चीफ वार्डन राजकुमार सोनी ने कहा कि यदि ऐसी कोई भी दिक्कत हो तो छात्राओं को पहले मेस कमेटी को सूचित करना चाहिए. यदि फिर भी कोई हल नहीं निकलता है तो इसकी जानकारी उन्हें प्रदान करें.