जौनपुरः बुधवार को पीसीएस जे 2022 का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें जिले के लाल स्नेहिल कुंवर सिंह ने जौनपुर का नाम रौशन कर दिया. अपने पहले ही प्रयास में स्नेहिल ने प्रदेश में चौथा रंक हासिल किया. स्नेहिल के परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजनों और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. घर पर स्नेहिल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया.
गौरतलब है कि इतिहास काल से ही जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है, ऐसे में जब बुधवार को पीसीएस जे 2022 का परिणाम घोषित किया गया, तो एक बार जिले की नाम हर जगह सुर्खिया बटोरना लगा. जौनपुर के स्नेहिल कुंवर (22) ने अपने पहले प्रयास में ही पीसीएस जे 2022 की परीक्षा के परिणाम चौथा स्थान प्राप्त किया. रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर स्नेहिल की सफलता से परिवार में त्योहार की खुशी कई गुना बढ़ गई. कुंवर ने अपनी सफलता श्रेय माता-पिता और भाईयों को दिया.
शहर के भगवती कालोनी लाइनबाजार के निवासी सुनील कुमार सिंह मूल रूप से बदलापुर तहसील के खजुरन ठेमा गांव के निवासी है. बेटे स्नेहिल कुंवर सिंह ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर हाईस्कूल तक की पढ़ाई जिले से ही की थी. पिता का ट्रांसफर दिल्ली होने के बाद स्नेहिल ने इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई दिल्ली से की. वह इंटर में टॉपर भी रहे और उसके बाद उन्होंने बेंगुलुरू से लॉ की पढ़ाई की. इस बीच उन्होंने कई शोध भी किया, जो कई विदेशी पत्रों में प्रकाशित भी हुआ. फिलहाल स्नेहिल की सफलता से परिवार समेत पूर गांव में खुशी का मौहाल है.
ये भी पढ़ेंः पीसीएस जे में कानपुर की निशि क़ो पहली रैंक, पिता चलाते पान की गुमटी
ये भी पढ़ेंः PCS J 2022 Result 2022: पीसीएस जे का परिणाम घोषित, टॉप 20 में 15 लड़कियां