जौनपुरः यूपी पुलिस अब ऑटोमेटिक इंसास राइफल से लैस हो चुकी है, जिसकी मारक क्षमता के साथ-साथ यह हथियार गिरोह के बदमाशों पर हमला करने में भी खूब कामयाब है. थ्री नॉट थ्री राइफल अब होमगार्ड्स को दे दी गई हैं. वहीं पुलिस आज भी थ्री नॉट थ्री राइफल की फैन है. पुलिस आज भी इस राइफल की जमकर तारीफ करती है क्योंकि इस राइफल ने पुलिस को कभी नाकाम नहीं होने दिया.
जौनपुर पुलिस अब INSAS और AK57 राइफल से लैस हो चुकी है. बड़ी संख्या में यह आधुनिक हथियार सभी थानों की पुलिस को मुहैया करा दिया गया है, जिसके बलबूते पुलिस आधुनिकिकरण की नींव रखी गई है. अब तक पुलिस के पास पुरानी थ्री नॉट थ्री राइफल होती थी. यह राइफल 1945 से पुलिस प्रयोग करती आई है, लेकिन समय के साथ यह राइफल अब काफी पीछे जा चुकी थी.
इस बार 26 जनवरी को पुलिस ने थ्री नॉट थ्री राइफल को अलविदा कह दिया. पुलिस को अब INSAS, SLR, AK57 और AK47 जैसे आधुनिक राइफल प्रयोग के लिए दे दी गई है. जौनपुर में पुलिस को बड़ी संख्या में आधुनिक राइफल उपलब्ध करा दी गई है. इन राइफल के बलबूते पुलिस अब संगठित गिरोह के अपराधियों का खुलकर मुकाबला कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः-जौनपुर: सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत
पुलिस से अब पुरानी राइफल्स को हटा लिया गया है, जिसकी जगह पर बड़ी संख्या में इंसास राइफल को पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. यह राइफल काफी आधुनिक है, लेकिन अभी पुरानी राइफल को ड्रिल के प्रयोग में लिया जा रहा है.
डॉ. अनिल कुमार पांडे, एसपी सिटी