जौनपुर: जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित खरका तिराहे पर छात्र राजनीति के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. दरअसल तीन महीने पहले भी दोनों गुट आमने-सामने हो चुके थे, जिसके कारण एक गुट के सदस्य को जेल भी जाना पड़ा था.
जिले के लाइन बाजार थाने से मात्र सौ मीटर दूरी पर छात्र राजनीति के वर्चस्व को लेकर टीडी कालेज के छात्र विशाल सिंह एवं हर्षित सिंह आमने-सामने आ गए. दोनो में मारपीट के बाद गोली भी चल गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. एक पक्ष की स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई.
हर्षित सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले छात्रसंघ के मामले को लेकर दो पक्षों में मियांपुर कालोनी में विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से गोली चलाई गई थी. वहीं मामले को लेकर थाना लाइन बाजार में दोनों पक्षों पर 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें मुझे 15 दिन जेल में रखा गया था और विशाल सिंह पर एफआर लगा दी गई थी.
लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित खरका चौहानी पर छात्र राजनीति को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के बीच 3 महीने पहले भी मारपीट हुई थी.
संजय सिंह, एसपी सिटी