जौनपुर: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में द्वितीय 'विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह' अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आरटीओ, पीडब्लूडी, यातायात विभाग सहित अन्य विभाग के लोग शामिल हुए, जिसमें सड़क की खराब हालत का मुद्दा ज्यादा छाया रहा. वहीं प्रभारी जिलाधिकारी ने सड़क को चिन्हित करके मरम्मत का निर्देश दिया. वहीं हिट एंड रन मुद्दों पर मुआवजा और सरकारी गाड़ी एक्सीडेंट में अनुमोदन कर मुआवजा देने की बात हुई.
अधिकारियों ने की बैठक
- प्रभारी जिलाधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 14-20 तारीख तक मनाया जा रहा है.
- सड़क सप्ताह सुरक्षा को लेकर सभागार में द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बैठक की गई.
- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी यू.बी. सिंह ने सड़क दुर्घटना संबंधी आंकड़ों को स्टेक होल्डर्स के समक्ष प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें:- भाजपा की नींव हिलाकर रख देगा सपा-बसपा गठबंधन : अखिलेश
- परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट और उनके सुधार हेतु कार्यवाही की गई.
- जिसमें अध्यक्ष द्वारा उक्त से संबंधित संस्थाओं (एनएचआई, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, एनएच) से विवरण मांगा.
- ब्लैक स्पॉट के सुधार में जेब्रा क्रासिंग बनाने, चौराहों का निरीक्षण करने, सड़क को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया.