जौनपुर: जिले में सर्राफा व्यापारी से करोड़ों रुपये के लूट का मामला तूल पकड़ने लगा है. लूट के इस मामले में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. इसको देखते हुए जौनपुर के व्यापार मंडल टीम ने बैठक कर फैसला लिया कि अगर आने वाली 9 तारीख तक घटना का खुलासा नहीं होता है तो जौनपुर के सभी तहसीलों पर व्यापारी पत्रक देंगे. उसके बाद 15 नवंबर को जनपद बंद करके विरोध दर्ज कराया जाएगा.
दरअसल, 31 अक्टूबर की रात में नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर करोड़ों के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस इस मामले में किसी ठोस फैसले पर नहीं पहुंची है. जिसको देखते हुए जौनपुर के अनाज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, उद्योग व्यापार मंडल के इंद्रभान सिंह व सर्राफा एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बैठक कर निर्णय लिया कि 9 नवंबर को जनपद के सभी तहसीलों में लूट के खिलाफ पत्रक सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद: अम्बेडकरनगर में आठ स्कूलों को बनाया गया अस्थायी जेल
व्यापारियों ने तय किया है कि 15 नवंबर को जनपद बंद कराने का आवाहन किया जाएगा. अनाज व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश चंद्र ने बताया कि आने वाली 9 तारीख को किला से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां जिलाधिकारी को पत्र सौंपेंगे. अगर इसके बाद भी करोड़ों की लूटकांड का पुलिस प्रशासन खुलासा नहीं करती है तो हम लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत - अयोध्या पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्राभान सिंह ने कहा कि सर्राफा व्यापारी के साथ करोड़ों के लूट के बाद जानकारी लेने आईजी, डीआईजी मौके पर आए. व्यापारी और हम लोगों से बातचीत भी किया, लेकिन आज तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है. जिस वजह से सभी व्यापारी प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर उनको अपनी एकजुटता का एहसास कराएंगे.