जौनपुर: जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में एक पुलिसिया अत्याचार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक वृद्ध व्यक्ति को थाना अध्यक्ष द्वारा पीटा जा रहा है. वृद्व को पीटते देख राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने संज्ञान लेकर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.
- मड़ियाहूं थाना क्षेत्र का मामला है.
- विनय कुमार पुत्र गोपीनाथ निवासी चौकीपुर खुर्द मीरगंज निवासी को मड़ियाहूं इंस्पेक्टर द्वारा पीटा जा रहा है.
- विनय कुमार वाहन चलाता है.
- वाहन चलाने के दौरान ओवरटेक कर थानाध्यक्ष ने रोका.
- उसके बाद थानाध्यक्ष ने विनय को पीटना शुरू कर दिया.
- उसके बाद गाड़ी का चालान कर दिया.
- राहगीरों ने जिसको वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बरसठी थाना क्षेत्र का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है, जिसकी जांच करने के लिए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को सौंपी गई है. आदेशित किया गया है कि इसकी आख्या तुरंत उपलब्ध कराई जाए. विनय कुमार चालक खतरनाक एवं तेजी से वाहन चला रहा था, जिसे रोकने का काम बरसठी थानाध्यक्ष द्वारा किया गया. न रुकने पर उसका पीछा कर उसको रोका गया, उसका चालान भी किया गया. जिससे झड़प हो गई.
-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक