जौनपुर: जिले में रायबरेली हाईवे पर देर रात तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
महत्वपूर्ण बातेंः
- ठेले को बचाने के दौरान हुआ हादसा.
- स्कॉर्पियों में 10 लोग सवार थे.
मामला जौनपुर-रायबरेली हाईवे का है. बुधवार देर रात सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी गुलाब चंद अपने परिजनों के साथ प्रतापगढ़ से लौट रहे थे. स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे. परसपुर गांव के समीप एक ठेले को बचाने की होड़ में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
सीएचसी पहुंचते ही 3 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य 5 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
बुधवार रात को स्कॉर्पियो पलट जाने की खबर मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर गौतम, गुलाब और मनोज सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में घायल हर्षित सरोज, बचई, संदीप, विशाल, अभिषेक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
-दिनेश चंद पांडेय, एसओ, मछलीशहर