जौनपुर: जनपद की कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस के एक सिपाही और बदमाश घायल हो गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब का धंधा करने वाले कुछ लोग पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले हैं. जहां देर रात पुलिस गश्त के लिए भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंची.
इस सूचना पर पर्याप्त फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमें मौजूद एक बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करता झाड़ियों में भाग गया. वहीं, बदमाश द्वारा फायरिंग में वेद प्रकाश सिंह नाम के सिपाही घायल हो गए. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया. जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया. वही, कार में सवार अन्य 2 बदमाशों कोभी गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे नकली शराब की तस्करी करते हैं. इसके लिए महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे कि किसी को उनपर शक न हो. पुलिस को बदमाशों के पास से एक सफेद कार और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.
इसे भी पढे़ं- सिपाही से राइफल छीनने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार