ETV Bharat / state

राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद से ले रहे थे चंदा, 3 गिरफ्तार - जौैनपुर पुलिस

जौनपुर जिले में राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीदों से चंदा लेने का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने फर्जी चंदा ले रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी रसीद से चंदा ले रहे तीन गिरफ्तार
फर्जी रसीद से चंदा ले रहे तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 7:10 PM IST

जौनपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद से चंदा लेने का मामला सामने आया है. राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीदों से चंदा ले रहे तीन लोगों को लाइन बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जन्मेजय ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक राजकरण नगर से की थी. इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने की थी शिकायत
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि कुछ लोग राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन उगाही कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीन लोगों में प्रिटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं.

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि राहुल अस्थाना, राकेश निषाद और सविता ऑफसेट के मालिक रमाकांत जायसवाल उर्फ कवि को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद भी बरामद की गई हैं. रसीद पर व्यक्तिगत बैंक अकाउंट दर्ज है. इसका राम मंदिर निर्माण से कोई लेना देना नहीं है. फर्जी रसीद जौनपुर के रोडवेज तिराहे पर स्थित सविता ऑफसेट से बनवाई गई थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीनों लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

जौनपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद से चंदा लेने का मामला सामने आया है. राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीदों से चंदा ले रहे तीन लोगों को लाइन बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जन्मेजय ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक राजकरण नगर से की थी. इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने की थी शिकायत
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि कुछ लोग राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन उगाही कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीन लोगों में प्रिटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं.

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि राहुल अस्थाना, राकेश निषाद और सविता ऑफसेट के मालिक रमाकांत जायसवाल उर्फ कवि को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद भी बरामद की गई हैं. रसीद पर व्यक्तिगत बैंक अकाउंट दर्ज है. इसका राम मंदिर निर्माण से कोई लेना देना नहीं है. फर्जी रसीद जौनपुर के रोडवेज तिराहे पर स्थित सविता ऑफसेट से बनवाई गई थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीनों लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.