ETV Bharat / state

जौनपुरः कड़ाके की ठंड गोवंशों के लिए बनी काल, कृषि भवन की गौशाला में तीन पशुओं की मौत - गोशाला में तीन पशुओं की मौत

यूपी सरकार और जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद भी गोवंशों के लिए उचित प्रबंध नहीं हो पा रहा है. जौनपुर के गौशालाओं में ठंड से पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है. वहीं नगर पालिका के जिम्मेदार इन्हें बुजुर्ग पशु करार देने में जुटे हैं.

etv bharat
कृषि भवन गोशाला जौनपुर
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:54 AM IST

जौनपुरः कड़ाके की ठंड इंसानों के साथ-साथ गोवंशों को भी अपने जद में घसीट रही है. ठंड से बचने के लिए सरकार के तरफ से तमाम इंतजाम दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन नगरपालिका के अंतर्गत संचालित कृषि भवन की गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किए गए उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस गौशाला में इन दिनों 435 पशु पल रहे हैं.

कृषि भवन की गौशाला में तीन पशुओं की मौत.

कड़ाके की ठंड बनी काल
गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने और ऊपर से टाट के द्वारा घेराबंदी करने के निर्देश हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति ये है कि सारे इंतजाम अधूरे ही हैं. सही इंतजाम न होने के कारण नगर पालिका के अंतर्गत संचालित गौशाला में ठंड से तीन पशुओं की मौत हो गई. इन पशुओं की मौत के बाद जहां नगर पालिका के अधिकारी इन्हें बुजुर्ग पशु बता रहे हैं, वहीं गौ-सेवक इंतजाम की कमी बता रहे हैं.

इसे भी पढे़ंःमुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के कई जिलों में वितरित की गई आवास की चाबी-

नहीं है लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था
गौशाला में पशुओं की देखभाल करने वाले विकास यादव ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए अलाव तो जलाए गए हैं, लेकिन पर्याप्त लकड़ी न होने के कारण हर जगह अलाव नहीं जलाया जा सकता. ठंड से कुल चार पशुओं की मौत हो चुकी है.

इतनी ज्यादा ठंड है कि घाटों पर इंसानों की लाशें लगातार जल रही हैं. यहां जो पशु मरे हैं वो बुजुर्ग हैं. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए चारों तरफ से टाट पन्नी भी लगाई गई है.
-उमेश चंद्र, गोशाला प्रभारी

जौनपुरः कड़ाके की ठंड इंसानों के साथ-साथ गोवंशों को भी अपने जद में घसीट रही है. ठंड से बचने के लिए सरकार के तरफ से तमाम इंतजाम दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन नगरपालिका के अंतर्गत संचालित कृषि भवन की गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किए गए उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस गौशाला में इन दिनों 435 पशु पल रहे हैं.

कृषि भवन की गौशाला में तीन पशुओं की मौत.

कड़ाके की ठंड बनी काल
गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने और ऊपर से टाट के द्वारा घेराबंदी करने के निर्देश हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति ये है कि सारे इंतजाम अधूरे ही हैं. सही इंतजाम न होने के कारण नगर पालिका के अंतर्गत संचालित गौशाला में ठंड से तीन पशुओं की मौत हो गई. इन पशुओं की मौत के बाद जहां नगर पालिका के अधिकारी इन्हें बुजुर्ग पशु बता रहे हैं, वहीं गौ-सेवक इंतजाम की कमी बता रहे हैं.

इसे भी पढे़ंःमुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के कई जिलों में वितरित की गई आवास की चाबी-

नहीं है लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था
गौशाला में पशुओं की देखभाल करने वाले विकास यादव ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए अलाव तो जलाए गए हैं, लेकिन पर्याप्त लकड़ी न होने के कारण हर जगह अलाव नहीं जलाया जा सकता. ठंड से कुल चार पशुओं की मौत हो चुकी है.

इतनी ज्यादा ठंड है कि घाटों पर इंसानों की लाशें लगातार जल रही हैं. यहां जो पशु मरे हैं वो बुजुर्ग हैं. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए चारों तरफ से टाट पन्नी भी लगाई गई है.
-उमेश चंद्र, गोशाला प्रभारी

Intro:जौनपुर।। यूपी सरकार के निर्देश हैं कि कड़ाके की ठंड से गोवंश में पल रहे पशुओं को बचाया जाए जिसके लिए सभी जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश भी है । वहीं जौनपुर में प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी गौशाला में पशुओं के ठंड से मरने का सिलसिला जारी है । गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जहां अलाव जलाने और ऊपर से टाट के द्वारा घेराबंदी करने के निर्देश हैं लेकिन उसके बावजूद भी आधे अधूरे इंतजाम के चलते हैं जौनपुर की नगर पालिका के अंतर्गत संचालित गौशाला में ठंड से तीन पशुओं की मौत हो गई। इन पशुओं की मौत के बाद जहां नगर पालिका के अधिकारी इन्हें बुजुर्ग पशु बता रहे हैं लेकिन वही मौत के पीछे ठंड को ही कारण बताया।


Body:वीओ।। प्रदेश सरकार ने गौशाला में पल है पशुओं को ठंड से बचाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उसके बावजूद भी जौनपुर में गौशाला में ठंड से पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है ।जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पूरी तैयारी नहीं की गई है जिसके चलते अब कड़ाके की ठंड इन पशुओं की जान पर भी भारी पड़ रही है । नगरपालिका के अंतर्गत संचालित कृषि भवन की गौशाला में इन दिनों 435 पशु पल रहे हैं लेकिन उन पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किए गए उपाय भी नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं। इस गौशाला में ठंड से तीन पशुओं की मौत हो गई। वही इन पशुओं की मौत के बाद नगर पालिका के गौशाला प्रभारी उमेश चंद्र इन पशुओं को बुजुर्ग बताया और कहा कि ठंड से पशुओं को बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं। और चारों तरफ से पशुओं को ठंड से बचाने के लिए टाट पन्नी भी लगाई गई है।

बाइट- उमेश चंद - नगर पालिका गौशाला प्रभारी


Conclusion:गौशाला में पशुओं की देखभाल करने वाले विकास यादव ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए अलाव तो जलाए गए हैं लेकिन ठंड से चार पशुओं की मौत हो चुकी है।

बाइट- विकास यादव -गौशाला कर्मी


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.