ETV Bharat / state

सास-ससुर ने की थी दमाद की हत्या, फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर के मछलीशहर में हत्या कर शव पर तेजाब डालकर कुएं में फेंकने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी कृपाशंकर नगर स्थित एक मकान में रह रहे थे. ससुरालवाले ही निकले युवक के हत्यारे, तीन आरोपी गिरफ्तार

jaunpur
हत्या के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:57 PM IST

जौनपुरः मछलीशहर में हत्या कर शव पर तेजाब डालकर कुएं में फेंकने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी कृपाशंकर नगर स्थित एक मकान में रह रहे थे. हत्या के आरोप में पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज निवासी अकरम उर्फ मोनू की हत्या कर दी थी.

ससुरालवालों ने की थी हत्या
जौनपुर के नईगंज निवासी अकरम उर्फ मोनू का मछलीशहर स्थित कृपाशंकर नगर में ससुराल था. पेशे से चालक अकरम शराब पीता था. शराब पीने के बाद उसे और परिवार के लोगों का मारता पीटता था. उसकी आदत से तंग आकर उसे मारने की की योजना बनाई थी. अकरम 6 दिसंबर को दिनभर काम करने के बाद शाम को एक हजार रुपये और गोश्त लेकर ससुराल मछलीशहर आया था. पुलिस के मुताबिक शबनम उर्फ सलमा, मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली उर्फ इन्सान और जमीला ने मिलकर सात दिसंबर 2017 को योजना के तहत अकरम की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी थी.

हत्या के बाद शव पर फेंका था तेजाब
शव की पहचान मिटाने के लिए हत्या के बाद मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था. जिसके बाद शव को रस्सी से पत्थर से बांधकर कुएं में डाल दिया था. हालांकि रस्सी सड़ जाने पर शव ऊपर आ गया था. 10 दिसंबर को सास जमीला, उसकी पत्नी को ससुराल पहुंचाने नईगंज गई थी. रात में रहने के बाद सुबह वापस लौट गई थी. मृतक के पिता इकबाल के अनुसार उनके घर से वापस लौटने के बाद जमीला एक मामले में जेल में बंद अपने बेटे गुड्डू से भी मिली थी.

मृतक के पिता ने दर्ज करवाया थे केस
घटना की जानकारी होने पर मृतक के पिता इकबाल ने मछलीशहर कोतवाली में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने शबनम को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली और जमीला फरार हो गए थे. जिनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया था. साथ ही एसपी ने सभी पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था.

जौनपुरः मछलीशहर में हत्या कर शव पर तेजाब डालकर कुएं में फेंकने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी कृपाशंकर नगर स्थित एक मकान में रह रहे थे. हत्या के आरोप में पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज निवासी अकरम उर्फ मोनू की हत्या कर दी थी.

ससुरालवालों ने की थी हत्या
जौनपुर के नईगंज निवासी अकरम उर्फ मोनू का मछलीशहर स्थित कृपाशंकर नगर में ससुराल था. पेशे से चालक अकरम शराब पीता था. शराब पीने के बाद उसे और परिवार के लोगों का मारता पीटता था. उसकी आदत से तंग आकर उसे मारने की की योजना बनाई थी. अकरम 6 दिसंबर को दिनभर काम करने के बाद शाम को एक हजार रुपये और गोश्त लेकर ससुराल मछलीशहर आया था. पुलिस के मुताबिक शबनम उर्फ सलमा, मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली उर्फ इन्सान और जमीला ने मिलकर सात दिसंबर 2017 को योजना के तहत अकरम की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी थी.

हत्या के बाद शव पर फेंका था तेजाब
शव की पहचान मिटाने के लिए हत्या के बाद मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था. जिसके बाद शव को रस्सी से पत्थर से बांधकर कुएं में डाल दिया था. हालांकि रस्सी सड़ जाने पर शव ऊपर आ गया था. 10 दिसंबर को सास जमीला, उसकी पत्नी को ससुराल पहुंचाने नईगंज गई थी. रात में रहने के बाद सुबह वापस लौट गई थी. मृतक के पिता इकबाल के अनुसार उनके घर से वापस लौटने के बाद जमीला एक मामले में जेल में बंद अपने बेटे गुड्डू से भी मिली थी.

मृतक के पिता ने दर्ज करवाया थे केस
घटना की जानकारी होने पर मृतक के पिता इकबाल ने मछलीशहर कोतवाली में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने शबनम को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली और जमीला फरार हो गए थे. जिनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया था. साथ ही एसपी ने सभी पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.