जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा से निपटने के लिए सरकार के कदम के साथ समाजसेवी संगठन और सरकारी कर्मी भी अब खुल के गरीब लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. जनपद में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को 9 गाड़ियों में राशन भरकर उपलब्ध कराया.
![135 क्विंटल राशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jau-teachers-donated-135-quintal-grains-dry-7204009_23042020091746_2304f_1587613666_1040.jpg)
135 क्विंटल खाद्यान्न सामग्री की मदद
कोरोना के चलते देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सरकार के आवश्यक कदम के साथ समाज सेवी संगठन और सरकारी कर्मचारियों भी खुलकर मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सरकारी शिक्षकों ने जहां अपना 1 दिन का वेतन इस आपदा के लिए दान में दिया है, तो वहीं जौनपुर के सिकरारा विकास खंड के प्राथमिक शिक्षकों के समूह ने जिलाधिकारी को 135 कुंटल खाद्यान्न सामग्री के साथ तेल, नमक और मसाले का पैकेट दी सौंपा है. गरीबों के लिए शिक्षकों की इतनी भारी सहायता पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि शिक्षकों कि इतनी बड़ी राशन सामग्री की सहायता से लगभग हजारों गरीबों को मदद पहुंचेगी.
इस मौके पर कलेक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय भी मौजूद रहे.