जौनपुर: लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण उनके सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी खुलकर मदद के लिए सामने आ रहे हैं. जिले में शिक्षक इस संकट की घड़ी में मदद के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं.
शाहगंज के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के समूह ने गरीब और बेसहारा लोगों का पेट भरने के लिए 268 कुंतल खाद्य सामग्री जिलाधिकारी को दान दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में ब्लॉक के शिक्षक 12 गाड़ियों पर राशन लादकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इतनी बड़ी मात्रा में शिक्षकों के खाद्यान्न दान करने पर उनकी खूब सराहना हो रही है.
शिक्षकों ने प्रशासन को दिए खाद्यान्न के पैकेट
जिले में कोरोना के चलते उपजे हालात से निपटने के लिए सरकार का हाथ मजबूत करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ शिक्षक भी अब खुलकर मदद कर रहे हैं. जौनपुर शाहगंज के परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने आटा, चावल, दाल, चीनी, प्याज, आलू ,नमक और सरसों का तेल के साथ मसाले के पैकेट भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए.
किसी सरकारी विभाग ने नहीं दिया इतना दान
शिक्षकों के इस कार्य की खूब प्रशंसा की गई. अभी तक प्रदेश में इतनी भारी मात्रा में खाद्य किसी भी सरकारी कर्मचारियों की संस्था ने उपलब्ध नहीं कराया है. वहीं शिक्षकों ने इसके पहले भी अपना एक दिन का वेतन सरकारी राहत कोष में दिया था. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं. जिलाधिकारी की मौजूदगी में लोग एक दूसरे से बिना दूरी बनाए खड़े रहे.