जौनपुर: जिले के तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गेट पर अनुदानित महाविद्यालय एवं विवि अनुमोदित शिक्षकों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टी एन सिंह का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. शिक्षकों का कहना है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 4 महीने से स्ववित्तपोषित शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया, जिसके कारण वे कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके समर्थन के लिए आज हम लोगों ने कुलपति का पुतला दहन किया.
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित काशी विद्यापीठ में 78 शिक्षकों की पुनः सेवा बहाली एवं पिछले 4 माह के वेतन भुगतान व उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 13 मार्च 2020 के अनुपालन को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अनुदानित महाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक काशी विद्यापीठ के कुलपति का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया.
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जारी शासनादेश 13 मार्च 2020 से स्ववित्तपोषित योजना में कार्यरत शिक्षकों की संविदा समाप्त हो चुकी है और अब उनकी सेवा पाठ्यक्रम के चलते रहने तक अथवा अधिवर्षता आयु तक हो गई है. इस प्रकार स्थाई संबद्धता प्राप्त पाठ्यक्रमों में ये शिक्षक नियमित हो चुके हैं और नियमित शिक्षकों की समस्त सुविधाएं इन्हें अनुमन्य होनी चाहिए.
शिक्षक संघ के संयोजक डाॅ. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण होने तक संघर्ष जारी रहेगा. शिक्षकों ने कहा कि कुलपति उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश को नजरअंदाज कर नियमित हो चुके शिक्षकों को मनमाने ढंग से बाहर करके अपने चहेतों की नियुक्ति पुनः साक्षात्कार करके करना चाहते हैं. हम उन्हें ऐसा किसी कीमत पर नहीं करने देंगे.