जौनपुर: ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है लेकिन अभी भी सरकारी आदेश के बावजूद परिषदीय स्कूल के बच्चों को स्वेटर नहीं बट सके हैं. जिले में ठंड के चलते न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच चुका है. तापमान गिरने से सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को अब ठंड लगती है लेकिन ठंड से बचने के लिए बच्चों के पास स्वेटर नहीं हैं.
बच्चे कर रहे स्वेटर का इंतजार
- जौनपुर जिले में परिषदीय स्कूलों की संख्या 3000 से ज्यादा है.
- इन परिषदीय स्कूलों में सभी बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं मिल पाए हैं.
- जिले के स्कूलों में बच्चों को अभी तक केवल 45 फीसदी स्वेटर बांटे गये हैं.
- स्कूलों में अभी भी 55 फीसदी स्वेटर बच्चों को बांटे जाने बाकी हैं.
- इस बार बच्चों को स्वेटर मिलने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है.
- ठंड का असर बढ़ने से बच्चे भी अब ठंड से परेशान है क्योंकि उनके पास स्वेटर नहीं है.
- न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे अब कम हो रहा है जिसके चलते बच्चों की उपस्थिति भी अब स्कूलों में घटने लगी है.
- बता दें कि पहले स्वेटर बांटने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित की गई थी.
- इस अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सरकार हुई फेल, बच्चे अभी भी कर रहे हैं स्वेटर का इंतजार
अभी तक बच्चों को 45 फीसदी स्वेटर बांट दिया गया है, जबकि अभी 55 फीसदी स्वेटर बंटना बाकी है. निर्धारित तारीख 30 नवंबर से पहले बच्चों को स्वेटर बांट दिया जाएगा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी