ETV Bharat / state

जौनपुर: अस्पताल के बाहर कोरोना संदिग्ध को छोड़कर भागे एंबुलेंस कर्मी, मौत - जौनपुर समाचार

यूपी के जौनपुर जिले के सिरकोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरुनगर के गेट पर एंबुलेंस कर्मी कोरोना संदिग्ध मरीज को छोड़कर भाग गए. कुछ देर बाद कोरोना संदिग्ध की गेट पर ही मौत हो गई.

covid-19 jaunpur news
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरुनगर
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:09 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:32 AM IST

जौनपुर: जनपद के सिरोकनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरुनगर के गेट पर एंबुलेंस कर्मी कोरोना संदिग्ध मरीज को छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद गेट पर पड़े व्यक्ति की मौत हो गई. इस पूरे मामले की सूचना सीएचसी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को दी है.

कोरोना संदिग्ध को छोड़कर भागे एंबुलेंसकर्मी.

रामपुर ब्लॉक के सपही वाजिदपुर गांव निवासी एक शख्स (45) में सर्दी-खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने पर कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे एंबुलेंस से नेहरुनगर सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में लाया जा रहा था. एंबुलेंस उसे लेकर शाम को नेहरुनगर पहुंची. एंबुलेंस कर्मी उसे सीएचसी के गेट पर ही छोड़कर फरार हो गए. एंबुलेंस से उसे नीचे उतारा गया, तब उसकी सांस चल रही थी. कुछ देर बाद व्यक्ति की गेट पर ही मौत हो गई.

फार्मासिस्ट ने दी जानकारी
फार्मासिस्ट दिनेश दीक्षित ने बताया कि रामपुर ब्लॉक से कोरोना संदिग्ध को यहां क्वारंटाइन के लिए भेजा गया था. मृतक युवक को रामपुर ब्लॉक से एम्बुलेंस द्वारा लाया गया. एम्बुलेंस चालक ने उसे गेट पर ही छोड़ दिया, जब मरीज को गेट पर छोड़ा गया, तब उसकी सांस चल रही थी. तभी बारिश होने लगी, थोड़ी देर बाद व्यक्ति की मौत हो गई.

बढ़ रहे कोरोना के मरीज
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जनपद में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मुंबई से आए हुए प्रवासी लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लेने का काम कर रहा है.

जौनपुर: जनपद के सिरोकनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरुनगर के गेट पर एंबुलेंस कर्मी कोरोना संदिग्ध मरीज को छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद गेट पर पड़े व्यक्ति की मौत हो गई. इस पूरे मामले की सूचना सीएचसी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को दी है.

कोरोना संदिग्ध को छोड़कर भागे एंबुलेंसकर्मी.

रामपुर ब्लॉक के सपही वाजिदपुर गांव निवासी एक शख्स (45) में सर्दी-खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने पर कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे एंबुलेंस से नेहरुनगर सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में लाया जा रहा था. एंबुलेंस उसे लेकर शाम को नेहरुनगर पहुंची. एंबुलेंस कर्मी उसे सीएचसी के गेट पर ही छोड़कर फरार हो गए. एंबुलेंस से उसे नीचे उतारा गया, तब उसकी सांस चल रही थी. कुछ देर बाद व्यक्ति की गेट पर ही मौत हो गई.

फार्मासिस्ट ने दी जानकारी
फार्मासिस्ट दिनेश दीक्षित ने बताया कि रामपुर ब्लॉक से कोरोना संदिग्ध को यहां क्वारंटाइन के लिए भेजा गया था. मृतक युवक को रामपुर ब्लॉक से एम्बुलेंस द्वारा लाया गया. एम्बुलेंस चालक ने उसे गेट पर ही छोड़ दिया, जब मरीज को गेट पर छोड़ा गया, तब उसकी सांस चल रही थी. तभी बारिश होने लगी, थोड़ी देर बाद व्यक्ति की मौत हो गई.

बढ़ रहे कोरोना के मरीज
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जनपद में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मुंबई से आए हुए प्रवासी लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लेने का काम कर रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 5:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.